Surprise Me!

Kargil Vijay Diwas 2025: Gorakhpur के Shaeed Shiv Singh Chhetri को लेकर ख़ास बातचीत | वनइंडिया हिंदी

2025-07-26 7 Dailymotion

Kargil Vijay Diwas 2025: आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। पूरा देश कारगिल युद्ध (Kargil War) में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। 1999 में इसी दिन भारतीय सेना (Indian Army) ने ‘ऑपरेशन विजय’ (Operation Vijay) की सफलता की घोषणा की थी। तोलोलिंग (Tololing) और टाइगर हिल (Tigar Hill) जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों समेत कारगिल (Kargil) में पाकिस्तानी घुसपैठियों से तीन महीने तक संघर्ष चला था...इसमें भारत को विजय मिली थी। आपको बता दें कि गोरखपुर (Gorakhpur) के एक सपूत शिव सिंह क्षेत्री (Shaeed Shiv Singh Chhetri)ने भी कारगिल की लड़ाई (Kargil War) में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। वनइंडिया ने शहीद शिव सिंह क्षेत्री (Shaeed Shiv Singh Chhetri) के शिक्षक और एक साथी से उनके बारे में विस्तार से बात की।


#kargilvijaydiwas2025 #kargilvijaydiwas #martyrshivsinghchhetri #kargilvijaydiwassong #Kargilwar #kargil #kargilwar1999 #kargilwarhistory #kargilwarmartyrs #historyofkargilwar

~CO.360~HT.318~ED.108~GR.124~